motivational story in hindi
motivational story in hindi
motivational story in hindi - एक बार किसी गाँव के जागीरदार ने एलान करवाया कि कल एक बडी दावत हॆ, उसमें खीर बनाने के लिये प्रत्येक घर से एक एक लीटर दूध गाँव के बीच रखे बडी कडाही मे लाकर डालना हॆ ।

motivational story in hindi

दूसरे दिन मुंह अंधेरे ही लोगों ने कडाही मे दूध डालना शुरू कर दिया लेकिन जब सुबह देखा तो कडाही पानी से भरी थी । मतलब हर गाँववाला यह सोचकर पानी डाल गया कि बाकी सब तो दूध डाल ही रहे हॆ तो मेरे पानी का क्या पता चलेगा ।  

motivational story in hindi

साथियों प्रत्येक व्यक्ति का ईमानदारीपूर्वक किया गया प्रयास ही किसी सामूहिक कार्य को सफल बना सकता हॆ । यह सोचना कि बाकी लोगों के प्रयासों से ही मेरा भी काम हो जायेगा —– असफलता की शुरुआत यहीं से होती हॆ ।

motivational story in hindi

स्वर्ग जाने के लिए खुद को ही मरना पडता है ।

Post a Comment

और नया पुराने