motivational story in hindi
motivational story in hindi
motivational story in hindi एक युवा सन्यासी था उस पर एक राजकुमारी मोहित हो गयी । राजा को पता चला तो उसने सन्यासी को राजकुमारी के साथ विवाह करने को कहा । सन्यासी बोला ” मैं तो हूँ ही नहीं विवाह कौन करेगा ? “सन्यासी की ये बात सुनकर राजा ने अपने आप को बड़ा अनुमानित अनुभव किया उसने अपने मंत्री को आदेश दिया की तलवार से उसे मर डाला जाये तो सन्यासी उसके आदेश पर बोला कि ” शरीर के साथ शुरू से मेरा कोई सम्बन्ध ही नहीं रहा है जो अलग है उन्हें आपकी तलवार और क्या अलग करेगी ??? मैं तैयार हूँ और आप जिसे सिर कहते है उसे काटने के लिए मैं आपको उसी प्रकार आमंत्रित करता हूँ ,जैसे वसंत की यह वायु पेड़ो से उनके फूल को गिरा रही है । वह मौसम सचमुच बसंत का था और पेड़ो से फूल गिर रहे थे । राजा ने एक क्षण सोचा कि जो मृत्यु से भयभीत नहीं है और जो मृत्यु को भी जीवन समझ रहा है उसे मारना सचमुच व्यर्थ है उसे तो मृत्यु भी नहीं मार सकती । राजा ने अपना आदेश वापस ले लिया ।


motivational story in hindi  

शिक्षा : जिस तरह सन्यासी ने अपना सन्यास धर्म निभाया उसी तरह आप अपना मानव धर्म निभाएं यकीन मानिये कभी किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं होगी

Post a Comment

और नया पुराने