motivational story in hindi
motivational story in hindi – एक दिन एक राजा ने अपने मंत्रियों को दरबार में बुलाया और तीनो को आदेश दिया कि एक एक थैला लेकर बगीचे में जाएँ और वंहा से अच्छे अच्छे फल जमा करके लाएं तो तीनो मंत्री अलग अलग बाग़ में प्रविष्ट हो गए । एक मंत्री ने सोचा की राजा के लिए अच्छे अच्छे फल जमा कर लेता हूँ ताकि राजा को पसंद आये और उसने चुन चुन कर फलों को अपने थेले में भर लिया जबकि दूसरे ने सोचा कोनसा राजा ने फल खाने है तो उसने अच्छे बुरे जो भी फल थे जल्दी जल्दी इकठा करके थैला भर लिया और तीसरे मंत्री ने सोचा कि समय क्यों बर्बाद किया जाये राजा तो मेरा भरा हुआ थैला ही देखेगे तो उसने घास फूस से थेले को भर लिया और तीनो मंत्री राजा के पास लौटे तो राजा ने बिना देखे ही अपने सेनिको को उन तीनो मंत्रों को तीन महीने के लिए जेल में बंद करने का आदेश दिया ।

motivational story in hindi
  

 
वंहा उनके पास सिवाय उनके थैलों के कुछ भी नहीं था और राजा ने उन्हें खाना पानी नहीं देने की व्यवस्था कर दी ताकि कोई भी उनको भोजन नहीं दे पाएं तो जिस मंत्री ने अच्छे अच्छे फल चुने थे वो बड़े आराम से फल खाता रहा इन दिनों में और जिस मंत्री ने ऐसे ही लापरवाही से फल चुने थे वो कुछ दिन तो आराम से रहा फिर सड़े गले फल खाने की वजह से वो बीमार हो गया और उसे बहुत परेशानी उठानी पड़ी लेकिन जिस मंत्री ने घास फूस से अपना थैला भरा था तो भूख से मर गया ।

motivational story in hindi
 
शिक्षा : अब हमारी सोचने की बारी है की हम जीवन रुपी ठेले में कौन कौन से फल एकत्र कर रहे है |

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने