inspirational stories in hindi
inspirational stories in hindi
Apni Pahchan inspirational stories in hindi  – किसी नगर में एक धोबी रहता था । अच्छा चारा नहीं मिलने के कारण उसका गधा बहुत कमजोर हो गया था एक दिन धोबी को जंगल में बाघ की एक खाल मिल गयी उसने सोचा की रात में बाघ की खाल को पहनकर मैं गधे को जंगल में चरने के लिए छोड़ दिया करूँगा । गांव वाले इसे बाघ समझेंगे और डर के मारे इसके पास भी नहीं आएंगे । खेतो में चर चर कर यह खूब ताज़ा मोटा हो जायेगा । एक रात गधा बाघ की खेल ओढ़े खेत में चर रहा था तभी उसने दूर से किसी गधी का रेंकना सुना । उसकी आवाज सुनकर गधा प्रसन्न हो उठा और मौज में आकर खुद भी रेंकने लगा गधे की आवाज सुनते ही खेतो के रखवालों ने उसे घेर लिया और पीट पीट कर जान से मार डाला ।
inspirational stories in hindi

शिक्षा : अपनी पहचान नहीं खोनी चाहिए कभी कभी यह खतरनाक साबित होता है |-inspirational stories in hindi

Post a Comment

और नया पुराने